क्षेत्रीय
04-Apr-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) श्रीराम जन्मोत्सव पर हिंदू महासभा द्वारा छह अप्रैल रविवार को श्रीराम की रथयात्रा कोटेश्वर मंदिर पर स्थित चामुंडा धाम से निकाली जाएगी। कलश यात्रा के लिए शुक्रवार को भगवान श्रीराम रथयात्रा के लिए कलशों का पूजन किया जाएगा। हिंदू महासभा व चामुंडा धाम कोटेश्वर समिति के तत्वावधान में चामुंडा धाम श्रीराम दरबार मंदिर से भगवान श्रीराम नवमी के अवसर पर भव्य एवं विशाल भगवान श्रीराम की रथयात्रा में पालकी निकाली जाएगी।