ट्रेंडिंग
03-Apr-2025
...


कोलकाता (ईएमएस)। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया। 201 रन का टारगेट चेज कर रही हैदराबाद की टीम 16।3 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट झटके। रसेल को 2 विकेट मिले। हैदराबाद से हेनरिक क्लासन ने 33 और कमिंडु मेंडिस ने 27 रन बनाए। इससे पहले खराब शुरुआत के बावजूद केकेआर हैदराबाद के सामने बड़ा चैलेंज खड़ा करने में सफल रहा। दोनों ओपनर 16 रन तक पवेलियन लौट गए थे, लेकिन यहां से कप्तान अजिंक्य रहाणे (38 रन, 27 गेंद 1 चौका, 4 छक्के) ने सुर लगाया, तो युवा बल्लेबाज अंगकृष (50 रन, 32 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) ने इस सुर को और ऊंचाई दी, तो लेफ्टी वेंकटेश अय्यर (60 रन, 29 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) ने इसे आसमान पर पहुंचा दिया। उनका साथ रिंकू सिंह (32 रन, 17 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) ने पूरा-पूरा साथ दिया, तो केकेआर ने मुश्किल हालात से निकलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 200 का स्कोर खड़ा कर लिया। सुबोध/०३-०४-२०२५