अचानक कुछ खराबी आ जाने से होता है पेयजल संकट, सुधार हेतु 20 लाख का भेजा गया प्रस्ताव दुर्ग (ईएमएस)। दुर्ग नगर निगम की जलकार्य विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने गुरुवार को बस स्टैण्ड स्थित जलगृह विभाग के अपने कक्ष में विधिवत पूजा-अर्चना कर पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के उपरांत जलकार्य विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन मीडिया से भी रुबरु हुई। चर्चा में उन्होने कहा कि शहर में सुचारु रुप से पेयजल उपलब्ध करवाने नगर निगम संकल्पित है, लेकिन पम्प हॉउस व पाईप लाईन में अकस्मात कुछ खराबी आ जाने की वजह से पेयजल संकट की स्थिति पैदा होती है। इसके निराकरण के लिए जलकार्य विभाग द्वारा शहर के पेयजल पाईप लाईन में लीकेजों के संधारण का निर्णय लिया गया है। बोरसी के विराटनगर, पोटिया, शक्तिनगर के अलावा अन्य क्षेत्र में पेयजल पाईप लाईन में लीकेज की शिकायत मिली है। इन लीकेजों के संधारण के लिए 20 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। लीकेजों का संधारण एक साथ किया जाएगा। जिसके लिए शटडाउन भी करना पड़ेगा। श्रीमती देवांगन ने बताया कि पेयजल संकट के समाधान के लिए शहर के कुछ स्थानों पर नई पानी टंकी निर्माण प्रस्तावित है। इनमें से एक शिक्षक नगर में नई पानी टंकी का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए शासकीय प्रक्रिया जारी है। शिक्षक नगर क्षेत्र में नई पानी टंकी निर्माण से आसपास के वार्डों में पेयजल संकट का समाधान हो जाएगा। इसके अलावा उन्होने मिलपारा में निर्मित नई पानी टंकी से पेयजल सप्लाई नहीं होने पर कहा कि पानी टंकी से लीकेज की शिकायत मिली है। अगर संबंधित ठेकेदार ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरती है, तो इसकी जांच करवाई जाएगी। जलकार्य विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने कहा है कि जलकार्य विभाग द्वारा पेयजल संकट से निपटने वृहद् योजना तैयार की जा रही है। जिससे अब शहर में पेयजल संकट को लेकर मटका फोडऩे की नौबत नहीं आएगी।जलकार्य विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने अमृत मिशन योजना से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन क्षेत्रों में अमृत मिशन योजनांतर्गत पेयजल का लाभ नहीं मिला है या अमृत मिशन योजना के नाम पर तीन-तीन वर्ष का एक साथ टैक्स लेेने की शिकायत मिली है। ऐसी शिकायतों की जांच करवाई जाएगी और करदाताओं के हित में उचित कदम उठाए जाएंगे। ईएमएस / 03 अप्रैल 2025