राज्य
03-Apr-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। तहसील परिसर में प्रमाण पत्र बनाने वाले ब्रोकर ने गुरूवार दोपहर परिसर में जमकर हंगामा मचाया। कार्यालय कर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने ब्रोकर गोपाल बिसेन के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि तहसील परिसर में आय जाति प्रमाण पत्र बनाने वाला ब्रोकर गोपाल बिसेन अक्सर यहां अपने साथियों के काम में बाधा उत्पन्न करता था। गुरूवार को भी उसने इसी तरह की बाधा उत्पन्न की। साथी कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंच कर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। ईएमएस / 03 अप्रैल 2025