राज्य
03-Apr-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। बिछुआ थाना अंतर्गत मोहपानी में ब्लू ब्रॉस कंपनी द्वारा पाईप लाईन डालने का काम चल रहा है। जिसमें दर्जन भर से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे बुधवार को जब मजदूर प्रेशर पाईप लाईन चैक कर रहे थे तभी अचानक बाल्व बंद हो गया और पाईप लाईन फट गई जिससे वहां काम कर रहे मजूदर शिवम जाधव पिता इंद्रसिंह जाधव (२५) चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार मुरैना के सुमावली निवासी शिवम जाधव ब्लू ब्रॉस कंपनी में मजदूरी का काम करता था। बुधवार सुबह काम के दौरान अचानक पाईप फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे पहले निजी अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने से उसे नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर ले जाते समय गुरूवार सुबह उसकी मौत हो गई। और परिजन पोस्टमार्टम कराने उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, इस बीच जब उसका शव पीएम के लिए मर्चुरी ले जाने लगे तब परिजनों ने पीएम कराने से मना कर दिया। परिजनों का कहना था कि पहले मुआवजा मिले फिर पीएम होगा। काफी देर तक हंगामा चलता रहा । सूचना पर बिछुआ थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले और अस्पताल चौकी के उनि आरके सनोड़िया और ठेकेदार एसोसिएशन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इधर ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने बताया कि कंपनी मैनेजर से पीड़ित परिवार को १० लाख रूपए दिलाए तथा बाकी के १५ लाख रूपए बीमा के रूप में देने कहा जिस पर कंपनी ने पन्द्रह दिनों के भीतर देने का आश्वसन दिया है। आर्थिक सहायता मिलने के बाद पीएम कराया गया और शव को पैतरक गांव रवाना किया गया। ईएमएस / 03 अप्रैल 2025