राज्य
03-Apr-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में भर्ती गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की मौत के बाद गुरूवार को परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। इतना ही नहीं महिला के पति ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ हाथापाई की और अस्पताल स्टॉफ के साथ बदसलूकी भी की। हालांकि अस्पताल स्टॉफ की ओर से अब तक इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। दरअसल सिंगोड़ी निवासी एक महिला को प्रसव के लिए बुधवार को जिला अस्पताल लाया गया था। महिला के मुताबिक उसका विवाह एक वर्ष पूर्व रियाज अंसारी से हुआ था। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहे। इसकी शिकायत सिंगोड़ी चौकी और अंजुमन कमेटी में की गई थी। यहां समझौता हो जाने के बाद वह अपने ससुराल वापस आ गई थी। इस बीच वह गर्भवती हो गई और जब समय नजदीक आया तो परिजन उसे अस्पताल ले आए। यहां डॉक्टर ने जांच के बताया कि ब्लड प्रेशर हाई है। गर्भ के अंदर शिशु की धड़कन भी समझ नहीं आ रही है। उन्होंने सोनोग्राफी की सलाह दी। महिला का आरोप है कि सोनोग्राफी में शिशु की धड़कन बंद आने की खबर मिलने के बाद गुरूवार को पति यहां पहुंचा और उसके परिवार वालों के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई की और वार्ड में जमकर हंगामा मचाया। खबर मिलते ही अस्पताल के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को समझाईश देकर मामला शांत कराया। ईएमएस / 03 अप्रैल 2025