क्षेत्रीय
03-Apr-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। जेएसजी मेन 72 भोपाल ने अपने नवीन सत्र (2025-27) की शुरुआत रंगों और उमंग से भरी होली धमाल पार्टी के साथ की। यह भव्य आयोजन 30 मार्च 2025, रविवार को रॉयल रिसोर्ट, भोपाल में हुआ, जहां सदस्यों ने फूलों की होली, हास्य कविताओं और मनोरंजक खेलों का भरपूर आनंद लिया। समारोह में गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र जैन, पूर्व अध्यक्ष अमर जैन, दिनेश गोयल, सुधीर जैन, चक्रेश जैन, वर्तमान अध्यक्ष पदम सराफ, उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता बजाज एवं अनूप जैन, कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष गोयल, सहसचिव नीरज सिंघई समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। रंगारंग कार्यक्रम और मनोरंजन कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, जिसके बाद नए सदस्यों का परिचय एवं सम्मान किया गया। सभी सदस्यों को गिफ्ट भी भेंट किए गए। इसके बाद फूलों की होली खेली गई, जिसमें सदस्यों ने जमकर मस्ती की और डांस का लुत्फ उठाया। खेल और प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया उत्साह पार्टी में विभिन्न कपल गेम्स, हाऊसी, और पूल एक्टिविटी का आयोजन किया गया। स्वादिष्ट व्यंजनों में फुलकी, कैरी पन्ना और फलों का भी आनंद लिया गया। बम्पर ड्रा और पुरस्कार वितरण शाम को एनिवर्सरी कपल्स को गिफ्ट भेंट किए गए, वहीं गेम्स के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। बम्पर ड्रा में चार लकी कपल्स को विशेष उपहार प्रदान किए गए। इस धमाकेदार पार्टी का समापन सभी सदस्यों की शानदार भागीदारी और उल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए विदाई ली। राम पंवार/03/04/2025