क्षेत्रीय
03-Apr-2025


उल्हासनगर, (ईएमएस)। पुलिस उपायुक्त द्वारा आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए दो साल के लिए तड़ीपार किये गए एक शातिर अपराधी को उल्हासनगर पुलिस ने धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप दो, अमरधाम चौक परिसर में रहने वाले २२ साल के नूरआलम शमशाद अंसारी की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए पुलिस उपायुक्त द्वारा १ सितंबर २०२३ को ठाणे, मुंबई और रायगढ़ जिले के कर्जत व पनवेल तालुका से दो साल के लिए तड़ीपार किया था। बुधवार देर रात जब अमरधाम चौक परिसर में अंसारी के होने की जानकारी उल्हासनगर पुलिस को मिली तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने धारदार चाकू बरामद किया है। आगे की जाँच पुलिस हवलदार पाडेकर कर रहे हैं। संतोष झा- ०३ अप्रैल/२०२५/ईएमएस