क्षेत्रीय
03-Apr-2025
...


खरगोन (ईएमएस)। जननायक क्रांतिसूर्य टंट्या भील की जयंती पर झिरन्या जनपद के ग्राम कोटडा में चल रहे चार दिवसीय सांस्कृतिक मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने मंच पर अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से लोक संस्कृति की झलक दिखाई, जिसका उपस्थित श्रोताओं ने तालियां बजाकर अभिवादन किया। चतुर्थ वर्ष मेला मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के सहयोग से एवं आयोजक संस्था जयटंट्या भील आदिवासी युवा संगठन जयस द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष मुकेश वास्कले ने बताया कि नृत्य कलाकारों ने फिल्मी, लोकगीतों, देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि गुलाब सिंह बघेल मध्य प्रदेश प्रभारी एवं संस्थापक सदस्य जयस, टंट्या भील वंशज सुनील सिरसाटे, संस्थापक जयस कड़वा मंडलोई, प्रदेश अध्यक्ष शोभाराम चौहान, सरपंच कोठडा सुरतिया सिरसाठे, किशोर सिरसाठ, हेमराज सिरसाठे, हीरालाल सिरसाठे, राधेश्याम सिरसाठे, वासुदेव सिरसाठे, नन्नू ठाकुरए छोगालाल गणपत आदि मौजूद थे। ईएमएस/नाजिम शेख/ 03 अप्रैल 2025