- नवीन प्रारंभ की गई हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के मंत्री ऋषिकेश पटेल के निर्देश गांधीनगर (ईएमएस)| स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल की अध्यक्षता में गांधीनगर स्थित पीएमजेएवाई की 12वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई, जिसमें योजना की व्यापक समीक्षा की गयी| इस बैठक में योजना से संबंधित पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गई और इस वर्ष की नई नीति से संबंधित नए मुद्दों पर भी चर्चा की गई। स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल ने कहा कि पिछले वर्ष की नीति में राज्य सरकार ने राज्य के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के मरीजों के इलाज के लिए इस योजना के तहत 3760 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पीएमजेएवाई में तीन महीने पहले शुरू की गई हेल्पलाइन 079-66440104 पर योजना से जुड़ी जानकारी और शिकायतों के लिए करीब 10 हजार कॉल आ चुकी हैं| मंत्री ने कहा, उनमें से ज्यादातर सूचना और जानकारी प्राप्त करने के लिए थे और केवल लगभग 900 कॉल ही शिकायतों से संबंधित आईं। पीएमजेएवाई में, योजना के तहत उपचार प्राप्त कर रहे मरीजों से फीडबैक प्राप्त करने के लिए 104 हेल्पलाइन काम कर रही हैं, जिसके तहत हेल्प डेस्क की समीक्षा की गई तो 99% प्रतिक्रियाएं सकारात्मक थीं। इसके अलावा सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से भी इस योजना की समीक्षा की जाती है| जिसमें 92 फीसदी से ज्यादा लोग इस योजना से खुश पाए गए| इस शासी निकाय की बैठक में मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को नई शुरू की गई हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निवारण के निर्देश भी दिए हैं| मंत्री ने अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि एंजियोप्लास्टी में इस्तेमाल होने वाले स्टेंट की कीमत को लेकर कार्यकारी समिति की बैठक में निर्णय को टाल दिया गया है| विस्तृत चर्चा के बाद नया निर्णय लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि वर्तमान में निर्धारित 2471 स्वास्थ्य प्रक्रियाओं में नई महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को जोड़ने की संभावनाओं को सत्यापित करने के लिए शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। इस शासी निकाय की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी, स्वास्थ्य आयुक्त-शहरी हर्षद पटेल, स्वास्थ्य आयुक्त-ग्रामीण श्रीमती रतन कंवरबा उपस्थित थे। सतीश/03 अप्रैल