फिरोजाबाद(ईएमएस)आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को घरेलू सामान से लदे एक ट्रक में भीषण आग लग गयी।इस घटना से एक्सप्रेस वे पर काफी देर तक दहशत और अफरा तफरी का माहौल रहा। गनीमत रही कि समय रहते चालक को आग की जानकारी मिल गयी और ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचायी पलवल से लखनऊ जा रहा था ट्रक जिस ट्रक में आग लगी वह ट्रक पलवल हरियाणा से लखनऊ जा रहा था। यह आग आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 47 के आसपास हुयी। ट्रक के पिछले हिस्से से धुआं और आग की लपटें उठ रहीं थी। ट्रक के पीछे चलने वाले अन्य वाहनों के ड्राइवर ने ट्रक चालक को जैसे ही आग की जानकारी दी वैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी को साइड में लगाकर कूदकर अपनी जान बचायी साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को घटना के बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस ने यातायात को सामान्य कराया। ट्रक में घरेलू सामान भरा था। ट्रक में आग से एक्सप्रेस पर काफी समय तक जाम और अफरा तफरी का माहौल रहा।इस संबंध में इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि ट्रक में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुयी है। घरेलू सामान जलकर राख हो गया है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को शुरू कराया। ईएमएस