क्षेत्रीय
रायपुर,(ईएमएस)। कृषि विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के पदों की भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 9 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के मॉडल उत्तर 13 मार्च को जारी कर 20 मार्च तक दावा आपत्ति मंगाए गए थे। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण विषय-विशेषज्ञों द्वारा किया जाकर अंतिम उत्तर जारी कर दिया गया है। परीक्षा के अंतिम उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। व्यापम की वेबसाइटhttps://vyapamcg.cgstate.gov.in/में अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल लॉगिन कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। सत्यप्रकाश / किसुन /03 अप्रैल 2025
processing please wait...