मुंबई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को कमजोरी रही है। बाजार में यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के इंपोर्ट टैरिफ बढ़ाने के कारण आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अन्य देशों से होने वाले सभी आयात पर ‘रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने फैसले को “काइंड रेसिप्रोकल” करार दिया। ट्रंप की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट आई और इसका असर भारतीय घरेलू बाजारों पर भी दिखाई दिया। बाजार में कमजोर सेंटीमेंट्स के बीच ब्रोकरेज फर्म ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयर आईनॉक्स इंडिया पर कवरेज शरू की है। ब्रोकरेज ने कवरेज शुरू करने के साथ स्टॉक पर खरीदने की रेटिंग दी है। आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड भारत में क्रायोजेनिक इक्विपमेंट्स की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है। यह इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी होने के साथ निकटतम कंपटीटर से आकार में करीब 4 गुना बड़ी है। आईनॉक्स इंडिया पर कवरेज शुरु करते हए स्टॉक पर ‘खरीदने’ रेटिंग दी है। साथ ही शेयर पर 1240 रुपये का लॉन्ग टर्म टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से स्टॉक भविष्य में निवेशकों को 22 प्रतिशत का अपसाइड दे सकता है। आइनॉक्स इंडिया के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 0.88 प्रतिशत चढ़कर 1022.50 रूपये पर कारोबार कर रहे थे। यह अपने हाई से लगभग 50 प्रतिशत करेक्ट हो चुका है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर में पॉजिटिव मूवमेंट दिखाई दिया है। इस दौरान शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। वहीं, पिछले तीन और छह महीने में शेयर क्रमश: 7.31 प्रतिशत और 9.45 प्रतिशत गिरा है। जबकि एक साल में शेयर में 19.76 प्रतिशत की गिरावट आई है। ब्रोकरेज के अनुसार, इसके अलावा भी कंपनी में आगे बढ़ने की संभावनाएं मौजूद हैं, जैसे कि भारत में तैयार हो रहा सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम। साथ ही ट्रक ईंधन के रूप में एलएनजी की बढ़ती मांग और केग्स बिजनेस का पूरा स्केल-अप। आशीष दुबे / 03 अप्रैल 2025