व्यापार
03-Apr-2025


मुंबई (ईएमएस)। ग्रो म्युचुअल फंड की नई इ​क्विटी सेंगमेंट में नया फ्लेक्सी कैप फंड ग्रो निफ्टी 500 मोमेंटम 50 ईटीएफ लांच किया है। इस फंड का सब्सक्रिप्शन 3 मार्च से खुल गया है। निवेशक 17 अप्रैल 2025 तक इसमें बिड लगा सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है। जिसका बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 500 मोमेंटम 50 टीआरआई है। फंड हाउस का कहना है कि लंबी अव​धि में वेल्थ बनाने में यह स्कीम सहायक साबित होगी। म्युचुअल फंड हास ने बताया कि ग्रो निफ्टी 500 मोमेंटम 50 ईटीएफ में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इस योजना का निवेश मकसद निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स की सिक्युरिटीज में समान अनुपात/वेटेज में निवेश करके लांग टर्म में कैपिटल जेनरेट करना है। जिसका लक्ष्य ट्रैकिंग एरर के अधीन निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स के कुल रिटर्न को ट्रैक करने वाले खर्च से पहले रिटर्न जेनरेट करना है। हालांकि, इसका कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है कि योजना का निवेश मकसद हासिल होगा। फंड हाउस के मुताबिक, लंबी अव​धि में कैपिटल एप्रिसिएशन का ऑप्शन तलाश रहे निवेशकों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें निवेशकों को ग्रो निफ्टी 500 मोमेंटम 50 के इ​क्विटी और इ​क्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा। इस स्कीम की निवेश रणनीति का मकसद इंडेक्स में शामिल शेयरों की एक बॉस्केट में निवेश करना होगा, और उसका वेटेज भी इंडेक्स के समान ही रहेगा। इस रणनीति का केंद्र बिंदु ट्रैकिंग एरर को न्यूनतम रखना होगा। इसके लिए पोर्टफोलियो को रेगुलर रीबैलेंस किया जाएगा ताकि इंडेक्स में शेयरों के वेटेज में हुए बदलाव और स्कीम में नए निवेश या निकासी को ध्यान में रखा जा सके। आशीष दुबे / 03 अप्रैल 2025