राजनांदगांव (ईएमएस)। 6 से 14 अप्रैल तक मनाए जाने वाले भाजपा के स्थापना दिवस के लिए जिला संयोजक संतोष अग्रवाल एवं जिला सहसंयोजक दिनेश गांधी ने सभी 16 मंडलों में संयोजक एवं दो दो सह संयोजकों की सूची जारी की है , जिसके अनुसार राजनांदगांव उत्तर में संयोजक चंद्रभान जंगेल, सहसंयोजक विनोद भारती, कबीर साहू, राजनांदगांव दक्षिण मंडल में संयोजक अशोकादीत्य श्रीवास्तव, सह संयोजक बलवंत साब, प्रवीण शुक्ला, राजनंदगांव ग्रामीण पूर्व से संयोजक संदीप साहू सहसंयोजक गोपाल साहू, गुरुचरण सिन्हा, राजनंदगांव ग्रामीण पश्चिम से संयोजक मोती देवांगन, सहसंयोजक बलराम निर्मलकर एवं हीमदीप साहू, लालबहादुर नगर से संयोजक हेमलाल वर्मा, सहसंयोजक घनश्याम वैष्णव, अशोक वर्मा, कुमर्दा मंडल के संयोजक पतिराम साहू,सह-संयोजक कोमल सिंहा, कपिल बघेल बनाए गए। तुमड़ीबोड़ मंडल के संयोजक जीवनलाल पटेल, सह- संयोजक- मोहनलाल एवं चंद्रेश श्रीवास गेंदाटोला के संयोजक सुकृत साहू सहसंयोजक कुमार साय साहू एवं राम कुमार, छुरिया मंडल के संयोजक राजेश्वर ध्रुव बनाए गए एवं सहसंयोजक के रूप में नेन सिंह पटेल, एवं टीकम साहू बनाए गए, इसी तरह से डोंगरगांव के संयोजक डॉक्टर ललित रामटेक एवं सहसंयोजक संतोष यादव एवं हेमंत चोपड़ा को बनाया गया है। मुरमुंदा मंडल के संयोजक पारस वर्मा सहसंयोजक कमल निर्मलकर एवं रामावतार वर्मा तिलई मंडल के संयोजक राकेश साहू सहसंयोजक यशवंत वर्मा हरिचंद सिन्हा, डॉगरगढ़ ग्रामीण के संयोजक जैन कुमार एवं सहसंयोजक हेम कुमार साहू एवं रेखराज साहू, अर्जुनी मंडल के संयोजक किशोर यादव एवं सहसंयोजक मामेश साहू एवं अजय वैष्णव, घुमका मंडल के संयोजक श्री ललित साहू एवं सहसंयोजक के रूप में गोविंदा सेन एवं अक्षय छत्रीय को जवाबदारी दी गई। डॉगरगढ़ शहर के संयोजक विनीत यादव एवं सहसंयोजक नागेंद्र परिहार एवं विशाल श्रीवास्तव को बनाया गया है। जिला संयोजक संतोष अग्रवाल ने सभी मंडल के संयोजकों एवं सहसंयोजकों से अपील की है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी की स्थापना दिवस पर 7 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक के सभी कार्यक्रम जनहित में एवं जागरूकता के लिए आयोजित किए जाएं। धर्मेन्द्र, 03 अप्रैल, 2025