बुरहानपुर (ईएमएस)। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा मनाए जाने वाले प्रवेश उत्सव के सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के तहत सावित्रीबाई फुले कन्या शाला में नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती माधुरी अतुल पटेल और क्षेत्र के पार्षद एहफ़ाज़ मुज्जु मीर के द्वारा स्कूल पहुंचकर शाला में प्रथम बार प्रवेश लेकर स्कूल पहुंचने वाले प्रवेशी छात्राओं पर पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर स्वागत कर उन्हें प्रथम दिन ही पुस्तक दी गई इस अवसर पर शहर की प्रथम नागरिक महापौर माधुरी अतुल पटेल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन कर उन्हें प्रतिदिन स्कूल आने की सीख दी इस अवसर पर शाला प्रवेशी नन्ही मुन्नी छात्राओं ने मासूम अंदाज में किसी ने डॉक्टर तो किसी ने इंजीनियर और शिक्षक बनने की इच्छा जताई इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सहित शाला विकास समिति के सदस्य और पालकगन भी उपस्थित थे स्कूल शिक्षा विभाग का इस कार्यक्रम के तहत शाला प्रवेशी बच्चों में शिक्षा का एहसास जगा कर उनके डर को दूर करना है ताकि अधिक से अधिक बच्चे स्कूल में प्रवेश लेकर शिक्षित हो सके सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान में स्कूल शिक्षा विभाग ने पठन-पाठन सामग्री भी पहले ही दिन उपलब्ध कराकर बच्चों में शिक्षा के एहसास को जागृत किया है! अकील आजाद/03/04/2025