क्षेत्रीय
03-Apr-2025
...


-रात या अलसुबह रैकी कर माल चोरी कर ट्रैन से वापस भाग जाते थे आरोपी -16 वारदातो का खुलासा, 2 लाख 70 हजार के मोबाइल बरामद भोपाल(ईएमएस )। देहात क्षेत्र की बागसेवनिया थाना पुलिस ने ऐसे गिरोह को दबोचा है, जो ट्रैन से कटनी से रात के समय भोपाल स्टेशन आता था। इसके बाद रात या अलसुबह के समय रैकी करते हुए गहरी नींद में सो रहे लोगो के कमरो में घुसकर कीमती मोबाइल चोरी कर वापस ट्रैन में सवार होकर कटनी चला जाता। पुलिस ने शातिर महिला चोर सहित उसके साथी को दबोचते हुए करीब 16 मोबाइल चोरी की वारदातो का खुलासा किया है। आरोपियो के पास से पौने तीन लाख के कीमती मोबाइल फोन जप्त किये गये है। दोनों आरापी कटनी के रहने वाले हैं। बागसेवनिया टीआई निरी.अमित सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की नारायण नगर में रहने वाले अंशुल कुमार गौर निवासी स्वास्थ्य अस्पताल के पास नारायण नगर थाना बागसेवनिया ने लिखित शिकायत करते हएु बताया था, की वह पढ़ाई करता है। बीती 31 मार्च की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपना आईफोन और वन प्लस मोबाइल चार्जिंग पाइंट पर लगाकर नहाने के लिये बाथरूम चला गया था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसके दोनों मोबाइल फोन चोरी हो चुके थे। इसी तरह वर्धमान अस्पताल के पास विद्या नगर में रहने वाले रितिक बतरा ने अपनी शिकायत में बताया था की वह एक कैफै में काम करता है। 31 मार्च की रात करीब दो बजे वह अपने दोस्तों वीरेंद्र रजक, रवि अहिरवार और बृजेश पाल के साथ रूम में सोया था। उस समय कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अगली सुबह करीब साढ़े दस बजे रितिक की नींद खुली तो देखा की उसके और चारो दोस्तों के कीमती मोबाइल फोन अज्ञात आरोपी चोरी कर ले जा चुका हैं। पुलिस ने फरियादियो की शिकायत पर जॉच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर उनकी तलाश शुरु की। पुलिस टीमो ने घटनास्थल के आसपास सहित इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालने के साथ ही तकनीकी पड़ताल शुरु की। जॉच के दौरान ही टीम को मुखबिर से सूचना मिली की हबीबगंज नाके पर ब्रिज के पास एक महिला और युवक कीमती मोबाइल को सस्ते दामों पर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना मिलने पर टीम ने घेराबंद कर दोनो को दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान कमलेश मोदी पिता कौआ मोदी (22) और काजल मोदी पति प्रताप मोदी (27) दोनो निवासी कटनी रेलवे स्टेशन ब्रिज के नीचे कटनी के रुप में हुई। उनके पास मिले मोबाइल के संबध में सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो ने खुलासा किया की वह कटनी से ट्रेन से भोपाल आते और सुबह या दोपहर के समय रैकी करते हुए खुले कमरों से मोबाइल चोरी कर ट्रेन या बस से वापस लौट जाते थे। इसी तरह की आरोपियो के अन्य साथी भी आते-जाते हुए चोरी की वारदाते करते रहते है। आरोपियो ने थाना बागसेवनिया से 6, गोविन्दपुरा में 2 सहित अशोकागार्डन, ऐशबाग सहित अन्य थाना इलाको में कई मोबाइल चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है। उनके पास से 2 लाख 70 हजार कीमत के 16 मोबाइल फोन जप्त किये गये है। पुलिस आरोपियो के अन्य साथियो की तलाश के साथ ही उनसे चोरी के अन्य मामलो मे भी पूछताछ कर है। जुनेद / 3 अप्रैल