महापौर एवं स्थानीय पार्षद की गरिमामय उपस्थिति में भूमिपूजन हुआ संपन्न कटनी (ईएमएस)। शहर में विकास कार्यों की श्रृंखला में गुरुवार 3 अप्रैल को महापौर प्रीति संजीव सूरी, एमआईसी सदस्य एवं स्थानीय पार्षद बीना बैनर्जी की गरिमामय उपस्थिति में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन वार्ड की वरिष्ठ नागरिक सुशीला श्रीवास जी से संपन्न कराया गया।उक्त सड़क का निर्माण वेंकट वार्ड स्थित शास्त्री कॉलोनी गली नं 3 में लगभग 8 लाख की लागत से कराया जाएगा जिससे लोगो का आवागमन और अधिक बेहतर होगा। वार्डों में नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए विकास कार्य कराये जा रहे है,ताकि सभी को उनकी मूलभूत सुविधाएँ प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर सभी वार्ड वसियों द्वारा महापौर सूरी एवं स्थानीय पार्षद का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर धन्यवाद प्रेषित किया।महापौर श्रीमती सूरी ने उक्त सी.सी सड़क के निर्माण के दौरान गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखने हेतु ठेकेदार को निर्देश दिए हैं,साथ ही उक्त स्थल पर स्थानीय निवासियों को नाली निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया है। इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी,सुभाष साहू,पूर्व पार्षद डब्बू रजक,सोनू अग्रहरि,अमित निषाद,शकुन साहू,गोली साहू,ललितराम सोनी,विजय विश्वकर्मा,सिया गुप्ता एवं अन्य स्थानीय जनों की उपस्थिति रही। ईएमएस/03/04/2025