लद्दाख के उपराज्यपाल का दावा, एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं नई दिल्ली (ईएमएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को भारत-चीन के राजनयिक संबंधों की 75वीं सालगिरह के जश्न को लेकर मोदी सरकार की घेराबंदी की। उन्होंने कहा कि चीन हमारे 4 हजार वर्ग किमी इलाके पर कब्जा करके बैठा है, लेकिन मुझे देखकर आश्चर्य हुआ कि हमारे विदेश सचिव (विक्रम मिस्री) चीनी राजदूत के साथ केक काट रहे थे। गुरुवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम सामान्य स्थिति के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उससे पहले हमें अपनी जमीन वापस मिलनी चाहिए। मुझे पता चला कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने चीनी राजदूत को चिट्ठी लिखी है। चीनी राजदूत भारत के लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें चिट्ठी लिखी गई। मोदी सरकार की विदेश नीति पर राहुल गांधी ने कहा कि एक ओर आपने चीन को हमारी जमीन दे दी और दूसरी ओर अमेरिका ने हम पर टैरिफ (जैसे को तैसा टैक्स) लगा दिया। इस टैक्स से देश की ऑटो इंडस्ट्री, फार्मास्यूटिकल्स और एग्रीकल्चर को पूरी तरह से तबाह होगी। राहुल गांधी ने कहा कि एक बार किसी ने इंदिरा गांधी से पूछा कि विदेश नीति के मामले में आप बाएं झुकती हैं या दाएं। इस पर उन्होंने जवाब दिया की मैं बाएं या दाएं नहीं झुकती। मैं भारतीय हूं और सीधी खड़ी हूं। भाजपा और आरएसएस की इस मामले में सोच अलग है। जब पूछा जाता है, तब वे कहते हैं नहीं, नहीं, हम हर विदेशी के सामने अपना सिर झुकाते हैं। यह उनके इतिहास में है, हम जानते हैं। सरकार को जवाब देना चाहिए कि वह अमेरिकी टैरिफ पर क्या कर रही है। वहीं लद्दाख के एलजी ने राहुल गांधी के दावे को गलत बताया था राहुल गांधी ने 2022 में लद्दाख दौरे पर कारगिल में रैली की थी। वहां उन्होंने दावा किया था कि चीन ने भारत की हजारों किमी जमीन पर कब्जा किया है। इस पर लद्दाख के उपराज्यपाल (एलजी) ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा ने कहा था कि चीन ने भारत की एक वर्ग इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है। उन्होंने कहा था कि 1962 (भारत-चीन युद्ध) में जो कुछ भी हुआ, उस पर बात करने से कोई फायदा नहीं। आज सीमा की आखिरी इंच जमीन भी हमारे कब्जे में हैं। आशीष दुबे / 03 अप्रैल 2025