व्यापार
03-Apr-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को भारतीय रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ ही 85.41 पर बंद हुआ। इससे पहले रुपया आज सुबह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टै‎रिफ की घोषणा के बाद शुरुआती कारोबार में 26 पैसे टूटकर 85.78 प्रति डॉलर पर आ गया। ट्रंप ने वैश्विक स्तर पर अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए उच्च शुल्कों का मुकाबला करने के लिए करीब 60 देशों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है। उन्होंने भारत पर 27 प्रतिशत जवाबी शुल्क की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिकी वस्तुओं पर भारत उच्च आयात शुल्क वसूलता है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि ट्रंप के जवाबी शुल्क ने बाजार में हलचल मचा दी और निवेशकों ने सुरक्षित पनाहगाह की तलाश शुरू कर दी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.77 पर खुला। फिर लुढ़कर 85.78 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 26 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.52 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.06 पर रहा। गिरजा/ईएमएस 03 अप्रैल 2025