व्यापार
03-Apr-2025
...


आईटी शेयर नीचे आये मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भारत सहित दुनिया भर के देशों पर लगाये गये टैरिफ के कारण बाजार नीचे आया। ट्रंप सरकार ने भारत से अमेरिका में आयात पर 27 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है जिससे घरेलू बाजारों पर दबाव पड़ा है। ट्रंप की घोषणा के बाद आईटी शेयरों में भी गिरावट रही। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में 322.08 अंक करीब 0.42 फीसदी नीचे आकर 76,295.36 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अंत में 82.25 अंक तकरीबन 0.35 फीसदी नीचे आकर 23,250 पर बंद हुआ। ट्रंप ने भारत सहित 180 देशों पर नए टैरिफ लगाने के फैसले के बाद अमेरिका से जुड़ी आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। इसमें टीसीएस के शेयर सबसे ज्यादा 4 फीसदी नीचे आये। इसके अलावा एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा के शेयर भी 4 फीसदी गिरे। अमेरिका के भारतीय वस्तुओं पर 26 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद दवा कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। ऐसा इसलिए क्योंकि रेसिप्रोकल टैरिफ से दवा उत्पादों को बाहर रखा गया है। निफ्टी फार्मा में 4.9 फीसदी की तेजी रही और यह कारोबार के दौरान 21,996.6 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर एशिआई बाजारों में तेज गिरावट रही। जापान का निक्केई इंडेक्स 3 फीसदी गिरा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.48 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 1.62 फीसदी टूटा। वहीं गत सत्र में सेंसेक्स 592.93 अंक (0.78 फीसदी) बढ़कर 76,617.44 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 166.65 अंक (0.72 फीसदी) बढ़कर 23,332.35 पर बंद हुआ था। इससे पहले ट्रंप ने गुरुवार को भारत और अन्य देशों से होने वाले सभी आयात पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की टैरिफ नीतियां “बहुत ही सख्त” हैं। इसलिए अमेरिका भी भारत से होने वाले सभी आयात पर 26 फीसदी शुल्क लगाएगा, जो कि भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले शुल्क का आधा है। इससे पहले आज सुबह बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 75,811 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंजका निफ्टी-50 भी करीब 200 अंक की गिरावट लेकर 23,150.30 पर खुला। बाजार खुलते ही आईटी कंपनियों एचसीएल टेल, इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा के शेयर 2.5 फीसदी तक नीचे आये। गिरजा/ईएमएस 03 अप्रैल 2025