क्षेत्रीय
03-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस )। अल्पना टॉकिज तिराहे से सिटी बस में मिसरोद जाते समय एक युवक को जेबकटो ने अपना शिकायत बनाते हुए उसकी जेब में रखी हजारो की नगदी सहित जरुरी दस्तावेज उड़ा दिये। फिरयादी युवक विदिशा से ऑफिस के काम से दस्तावेज और 25 हजार की नकदी लेकर आया था। जानाकारी के मुताबिक कपिल जादौन (42) ने बताया की वह विदिशा का रहने वाले है, और एक कार शोरूम पर नौकरी करते है। बुधवार को वो ऑफिस के काम के सिलसिले में विदिशा से भोपाल आए थे। दोपहर के समय वह विदिशा से ट्रेन से भोपाल पहुंचे और अल्पना टॉकिज से मिसरोद जाने के लिए सिटी बस में सवार हो गए। बस में बैठने के बाद थोड़ी दूर जाने के बाद उन्हें अहसास हुआ की उनकी जेब में रखा सामान गायब है। चेक करने पर पता चला की जेब में रखी करीब 25 हजार की नकदी और कागजात चोरी हो चुके थे। इसके बाद वह मंगलवारा थाने पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया। थाना पुलिस ने जॉच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। अज्ञात आरोपी का सुराग जुटाने के लिये पुलिस बस में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 3 अप्रैल