10वीं की छात्रा ने फंदे पर लटकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी कौशांबी,(ईएमएस)। यूपी के कौशांबी में एक 16 साल की नाबालिग लड़की ने मामूली बात पर अपनी जान दे दी। 10वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की ने घर की सीलिंग में फांसी का फंदा लगाकर लटक गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि छात्रा की मां ने उससे उसका मोबाइल छीन लिया था। ये बात उसे इतनी नागवार गुजरी कि उसने खतरनाक कदम उठाने की ठान ली। मृतक लड़की हाईस्कूल की छात्रा थी। बुधवार दोपहर लड़की मोबाइल चला रही थी, तभी उसकी मां ने मोबाइल उससे छीन लिया और गेहूं काटने खेत चली गई। लड़की को यह बात नागंवार गुजरी ओर उसने घर के अंदर छत में लगे हुक से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खेत से लौटने पर उसकी मां ने नाबालिग का शव देखा तो चीख पड़ी। पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है। बता दें यह पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसा मामले सामने आते रहते हैं। बीते साल ही दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में खुदकुशी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई थी। यहां एक माता-पिता ने 16 साल के बेटे से मोबाइल छीन लिया तो उसने अपनी जान दे दी थी। मृतक अभिषेक अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर रहा था, इसलिए उसके माता-पिता ने उसका मोबाइल छीन लिया था। सिराज/ईएमएस 03अप्रैल25 ----------------------------------