एक की मौत, दो घायल, पुलिस हत्या का कारण पुरानी रंजिश मान रही मेरठ,(ईएमएस)। जमानत पर बाहर आए हत्या के आरोपी युवक की बुधवार को गोलीबारी में मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि गोलीबारी हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में लतीफपुर गांव के पास हुई थी। इस घटना में परमजीत उर्फ गुल्ला (24) की मौत हो गई, जो हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस को शक है कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते की गई है। उन्होंने बताया कि परमजीत को कुछ लोगों ने गोली मार दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में गुल्ला के दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर है। सभी एक ही ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। वादी पक्ष द्वारा की गई शिकायत के आधार पर इसमें अग्रिम कार्यवाही तय की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि गुल्ला गांव के बाहर दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी बीच बाइक और कार से कुछ लोग वहां आए। उन्होंने अंधाधुंध गोली चलानी शुरु कर दी। इससे परमजीत की मौके पर ही मौत हो गई जब उसके दो दोस्त घायल हो गए। परमजीत किशनपुर गांव के तीरथ सिंह की हत्या में 18 जनवरी, 2024 को जेल गया था। चार महीने पहले ही वह जमानत पर छूटकर आया था। परमजीत की पत्नी पायल ने बताया कि गांव का प्रधान दिलदार सिंह गोरे उसके पति परमजीत से रंजिश रखता था। पायल ने बताया कि परमजीत दिलदार के जीजा तीरथ सिंह की हत्या में जेल गया था। इसके चलते दिलदार ने तीरथ सिंह के पिता प्रभु सिंह के साथ मिलकर परमजीत की हत्या कर दी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। सिराज/ईएमएस 03अप्रैल25