03-Apr-2025
...


कैनबरा,(ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज एक माइनिंग यूनियन सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां पोज देने के लिए जैसे ही कुर्सी से उठे स्टेज से गिर गए। राहत की बात यह रही कि उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी। उनके स्टेज से गिरने का वीडियो वायरल हुआ है। जानकारी अनुसार ऑस्ट्रलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज एक कार्यक्रम के दौरान मंच से गिर गए। दरअसल भाषण के बाद जैसे ही वो फोटो खिंचवाने के लिए उठे, तभी लड़खड़ा कर स्टेज से नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि उनका पैर फिसला और वो मंच के पीछे की तरफ गिरे। वहां मॉजूद लोगों ने तुरंत ही उन्हें सहारा देकर उठा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई। घटना घटित होने के चंद मिनट बाद ही वो मंच पर वापस आए और हंसते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस घटना से सभी हैरान रह गए। यह घटना न्यू साउथ वेल्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री एंथनी के गिरने का वीडियो वायरल हुआ है। यहां बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव का ऐलान हो चुका है और तय कार्यक्रम अनुसार 3 मई को मतदान होना है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज न्यू साउथ वेल्स में आयोजित जिस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे वह एक चुनावी कार्यक्रम ही था, जहां यह घटना घट गई। हिदायत/ईएमएस 03अप्रैल25