राष्ट्रीय
03-Apr-2025


ठियोग,(ईएमएस)। ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में बीजेपी संगठनात्मक जिला महासू ने प्रदेश प्रवक्ता बलबीर वर्मा के नेतृत्व में ठियोग में कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। बीजेपी ने इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। अखिल भारतीय विद्युत इंजीनियरिंग फेडरेशन के संरक्षक व ऊर्जा निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक ने हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव को शपथपत्र सौंपा। इसमें ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक आइएएस अधिकारी हरिकेश मीणा और ऊर्जा निगम के निलंबित निदेशक देसराज पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने शपथ पत्र में लिखा कि विमल नेगी ईमानदारी के लिए जाने जाते थे और हमेशा समर्पित और आज्ञाकारी रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि विश्वसनीय स्रोतों से पता चला है कि पिछले छह माह से उन्हें एक दिन भी छुट्टी नहीं दी गई थी। सुनील ग्रोवर ने 450 मेगावाट शोंगटोंग कड़छम एचईपी और हाल ही में ऊना जिले में चालू की गई 32 मेगावाट पेखुबेला सौर ऊर्जा परियोजना की खामियों और अनियमितताओं को उठाया है। उन्होंने जांच कमेटी को दिए शपथपत्र में तरुण श्रीधर के आलेख का भी जिक्र किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लागत बढ़ाने के लिए डीपीआर में हेरफेरी की गई थी। आश्चर्य की बात यह है कि बोलियां भी उसी सीमा में थीं। परियोजना के लिए निविदाएं मार्च, 2023 में आमंत्रित की गई थीं और खोलने की तिथि 4 अप्रैल, 2023 थी। उस समय, सौर पीवी माड्यूल की लागत 28 रुपए किलोवाट प्रति यूनिट थी। ठेका दिए जाने के समय 15 मई, 2023 को, कीमतों में 20 फीसदी की गिरावट आई और उसके बाद अगले 15 दिन में कीमतों में 50 फीसदी की कमी आई करीब 14 रुपए प्रति किलोवाट प्रति यूनिट, लेकिन एचपीपीसीएल ने इन तथ्यों पर विचार करते हुए दरों पर बातचीत नहीं की। एचपीपीसीएल ने 32 मेगावाट की यह सौर परियोजना 220 करोड़ रुपए की असाधारण रूप से अत्यधिक लागत पर प्रदान की, जिससे औसत दर 6.8 करोड़ प्रति मेगावाट हो गई, जबकि राष्ट्रीय औसत 3.5 से 4 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट है। यह आरोप है कि एक उच्चस्तरीय अधिकार समिति (एचएलपीसी) का गठन किया गया तथा उसे समय विस्तार (ईओटी) की सिफारिश करने के लिए बाध्य किया गया, जबकि प्रारंभिक रिपोर्टों में यह कहा गया था कि फर्म की ओर से देरी हुई थी। सिराज/ईएमएस 03अप्रैल25 ------------------------------