इन्फोर्समेंट टीम ने 4500 से ज्यादा मकानों को किया था चिह्नित नया गुरुग्राम,(ईएमएस)। गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की इन्फोर्समेंट टीम ने डीएलएफ फेज-1 से 5 में अवैध बने मकानों पर कार्रवाई की तैयार कर ली है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के तहत की जा रही कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई साबित हो सकती है। उपायुक्त ने डीटीपी इन्फोर्समेंट के डिमोलीशन और सीलिंग प्लान को मंजूरी दे दी है। इसके लिए डयूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। 4 अप्रैल से कार्रवाई शुरू की जाएगी। पांचों फेज में होने वाली इस कार्रवाई के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस तैनात रहेग। जानकारी के मुताबिक 31 मार्च तक पांचों फेज के 2100 से ज्यादा मकानों के विरुद्ध आक्यूपेशन सर्टिफिकेट रद्द करने, बिजली, पानी और सीवर कनेक्शन काटने, डीटीपीई की तरफ से डीटीपी प्लानिंग को सिफारिश भेजी जा चुकी है। अब इन मकानों पर धरातल पर सीलिंग और तोड़फोड़ कार्रवाई भी 4 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के 13 फरवरी के आदेशों के मुताबिक इन्फोर्समेंट टीम की तरफ से पांचों फेज में सर्वे कर 4500 से ज्यादा मकानों को चिह्नित किया था, जिनमें अवैध निर्माण, व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। विभाग की तरफ से इन मकानों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है। जिन मकानों के संतोषजनक जवाब नहीं मिले उनके विरुद्ध रिस्टोरेशन के आदेश जारी करने शुरू कर दिए गए। इसके लिए पुलिस प्रशासन, मजिस्ट्रेट ने कमर कस ली है। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। सिराज/ईएमएस 03अप्रैल25 ------------------------------