राष्ट्रीय
03-Apr-2025


पत्नी बचाने आई तो उससे की मारपीट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मसौढ़ी,(ईएमएस)। पटना के घोरहुंआ गांव में बीते मंगलवार रात एक पिता ने सो रहे तीन माह के अपने इकलौते पुत्र को जमीन पर उठाकर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अपने बच्चे को बचाने आई पत्नी के साथ भी मारपीट की। इस संबंध में बच्चे की मां गुड्डी कुमारी ने अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार दोपहर आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि विकास सूखा नशा स्मैक का आदि है और घटना के वक्त वह नशे में था। इस संबंध में गुड्डी और विकास की बहन मोना ने पुलिस को बताया कि विकास मजदूरी करता है। मंगलवार को विकास घर आया और खाना खाए बिना कमरे में चला गया। उन्होंने बताया कि उसे मच्छर से बचाने के लिए अंडे की ट्रे को जलाकर विकास के बगल वाले कमरे में रख दिया ताकि मच्छर नहीं काट सके। आरोप है कि धुआं की वजह से विकास कमरे से निकलकर अपनी पत्नी व बहन को भला बुरा कहने लगा और इस दौरान उनके बीच विवाद बढ़ गया। इससे गुस्साए विकास चौकी पर सौ रहे तीन माह के अपने बच्चे को उठाकर चौकी पर पटक दिया। इतना से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने बच्चे को दोबारा उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद विकास भाग गया। हालांकि, बाद में परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया और दोपहर को विकास को घोरहुंआ स्थित उसके घर के पिछवाड़े से गिरफ्तार कर लिया। बाद में एफएसएल टीम पटना से पहुंची और जांच के लिए नमूना लिए। इधर लहसुना थाना प्रभारी ने बताया कि विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। विकास ने पुनपुन के चिनियाबेला निवासी स्व. अजीत सिंह की पुत्री गुड्डी कुमारी से डेढ़ साल पूर्व प्रेम विवाह किया था। तीन माह पूर्व गुड्डी कुमारी ने एक पुत्र जन्म दिया। घोरहुंआ के घर में विकास व उसकी पत्नी के अलावे उसकी मां एवं इधर तीन चार माह से पुनपुन के पीपरा में विवाहित उसकी बहन रह रही थी। सिराज/ईएमएस 03अप्रैल25 ------------------------------