व्यापार
03-Apr-2025
...


न्यूयॉर्क,(ईएमएस)। हफ्ते में 70 या 90 घंटे काम के बीच एक अरबपति ने दिलचस्प भविष्यवाणी कर दी है। इनका कहना है कि आने वाले समय में हफ्ते में सिर्फ दो दिन काम करना काफी होगा। यह अरबपति कोई और नहीं, बल्कि बिल गेट्स हैं। बिल गेट्स को लगता है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से काम करने के तरीके में बहुत अधिक आएगा। गेट्स का मानना है कि शायद अगले 10 सालों में लोगों को हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही काम करना पड़े। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर गेट्स का कहना है कि एआई की मदद से मशीनों से काम कराने की क्षमता बहुत तेजी से बढ़ रही है। इससे इंसानों से काम कराने की जरूरत कम होगी। इसका असर कई तरह के उद्योगों और व्यवसायों पर पड़ेगा। गेट्स लंबे समय से एआई की ताकत के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंटरव्यू में यही बात कही। गेट्स ने कहा कि एआई की मदद से काम करने वालों की कमी को दूर कर सकते है। खासकर हेल्थकेयर और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में, जहां अच्छी मेडिकल सलाह और पढ़ाई हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है। एआई इन सभी चीजों को आसान कर देगा। गेट्स के दिमाग में कम काम करने का विचार नया नहीं है। 2023 में, जब चैटजीपीटी जैसे एआई टूल्स आए, तब उन्होंने कहा था कि शायद भविष्य में लोगों को हफ्ते में तीन दिन ही काम करना पड़े। अब एआई इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि उनकी बातें और भी बड़ी लगने लगी हैं। उनका कहना है कि मशीनों से काम कराने की वजह से मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और फूड प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में ज्यादातर काम मशीनें ही करेंगी। इससे इंसानों की जरूरत कम होगी। गेट्स ने बताया कि मेडिकल और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बदलाव आएगा। एआई टूल्स से मेडिकल जांच, मानसिक स्वास्थ्य सहायता और लोगों के हिसाब से पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी। इससे लोगों को ये जरूरी सेवाएं आसानी से मिलेगी। उन्होंने कहा कि कुछ काम हैं जो इंसान ही करने वाले हैं, जैसे कि प्रोफेशनल स्पोर्ट्स। लेकिन ज्यादातर उद्योगों में एआई से काम कराने का तरीका ही अपनाया जाएगा। एआई के विकास को लेकर दिग्गज कारोबारी गेट्स बहुत उत्साहित हैं। उन्हें लगता है कि इससे तरक्की होगी। लेकिन बहुत से लोग यह सोच रहे हैं कि क्या सच में दुनिया हफ्ते में दो दिन काम करने के तरीके को अपनाएगी, या फिर यह बदलाव इतना आसान नहीं होगा। आशीष/ईएमएस 03 अप्रैल 2025