नई दिल्ली (ईएमएस)। एप्पल कंपनी एप्पल हेल्थ प्लस नामक नई सर्विस लॉन्च कर सकती है। इस सर्विस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से पावर्ड हेल्थ कोचिंग फीचर शामिल होगा। इस इनिशिएटिव को कंपनी ने प्रोजेक्ट मुलबेरी नाम दिया है, जो अभी टेस्टिंग फेज में है। यह नया फीचर एप्पल के डिवाइसेज़ को सिर्फ गैजेट नहीं, बल्कि एक पर्सनल हेल्थ टूल में बदलने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकता है। एप्पल का एआई हेल्थ कोच यूजर्स को यह बताएगा कि वे अपनी सेहत में कैसे सुधार कर सकते हैं। वर्तमान में, एप्पल डिवाइसेज़ हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और कैलोरी बर्न डेटा को ट्रैक करते हैं, लेकिन इस डेटा को गहराई से एनालाइज नहीं किया जाता। एप्पल हेल्थ प्लस के जरिए एप्पल अब इस डेटा का इस्तेमाल करके यूजर्स को कस्टमाइज्ड हेल्थ एडवाइस देने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, नया हेल्थ ऐप एक एआई एजेंट या एलएलएम (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) के साथ आएगा, जो मेडिकल डिवाइसेज़ के डेटा के आधार पर यूजर को डीटेल हेल्थ रिपोर्ट और सुझाव देगा। इस एआई कोच में फूड ट्रैकिंग फीचर भी शामिल किया जा सकता है, जिससे यूजर्स अपनी डाइट पर नजर रख सकेंगे। एप्पल इस वक्त अपने एआई को स्टाफ फिजिशियंस द्वारा कलेक्ट किए गए डेटा के आधार पर ट्रेन कर रहा है, ताकि यह ज्यादा सटीक हेल्थ गाइडेंस दे सके। एप्पल अपने इस एआई हेल्थ कोच को आईओएस 19 में इंटीग्रेट करने की योजना बना रहा है। कंपनी यूजर्स के लिए वर्चुअल डॉक्टर्स भी पेश कर सकती है, जो हेल्थ-रिलेटेड वीडियो रिकॉर्ड करेंगे और पर्सनलाइज्ड मेडिकल गाइडेंस देंगे। यह नया एआई हेल्थ कोच आईफोन,एप्पल वॉच और दूसरी हेल्थ ट्रैकिंग एक्सेसरीज से डेटा कलेक्ट कर, यूजर्स के हार्ट रेट पैटर्न, स्लीप साइकिल और ऐक्टिविटी लेवल के आधार पर कस्टम हेल्थ एडवाइस देगा। सटीकता बढ़ाने के लिए एप्पल ने स्लीप साइंस, न्यूट्रिशन, फिजिकल थेरेपी, कार्डियोलॉजी और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स को भी इस प्रोजेक्ट से जोड़ा है, जो एआई मॉडल को ट्रेनिंग दे रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 03 अप्रैल 2025