राज्य
03-Apr-2025


इन्दौर (ईएमएस) मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रीगणों को दिए अपने संबोधन में राज्य शासन की प्राथमिकताओं और गतिविधियों से अवगत करवाते बताया कि इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव होगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ऐसा एकमात्र राज्य है, जहां वृहद और लघु सूक्ष्म, मध्यम उद्योगों को समस्त राशि का भुगतान पूर्ण हो चुका है। लगभग 2500 इकाइयों को यह लाभ मिल रहा है। औद्योगिक इकाइयों को कुल 3100 करोड़ की राशि जो वर्षों से दी जाना लंबित थी, प्रदान करने का कार्य किया गया है। एमएसएमई इकाइयों के लिए 216 करोड़ और वृहद इकाइयों के लिए 1777 करोड़ की राशि इसमें शामिल है। सरकार की इस सफलता के लिए केबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री ने मंत्री परिषद सदस्यों को बधाई देते जानकारी दी कि आगामी 27 अप्रैल को इंदौर में आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इस कॉन्क्लेव में करीब 200 कंपनियों की भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी की दृष्टि से मध्य प्रदेश में इंदौर संभावना से भरा क्षेत्र है। आनन्द पुरोहित/ 03 अप्रैल 2025