इन्दौर (ईएमएस) गणगौर महोत्सव के तहत कसेरा समाज इंदौर के महिला मंडल द्वारा चाचा चौक मल्हारगंज से कसेरा समाज बगीची तक शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में समाज की महिलाओं और अन्य श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी महिलाओं ने हाथों में गणगौर एवं ईशर के सजे हुए मंगल कलश लिए हुए थे। ढोल-नगाड़ों की गूंज और भजनों की मधुर ध्वनि से पूरे वातावरण को भक्तिमय बनाने के इस आयोजन को सफल बनाने में महिला मंडल एवं समाज के वरिष्ठजनों का विशेष योगदान रहा। समाज में एकता और संस्कृति के प्रति प्रेम की भावना मजबूत करने हेतु समाज के महिला मंडल द्वारा हाल ही में गठित टीम के प्रयासों से इस वर्ष गणगौर महोत्सव को और भी भव्य रूप दिया गया। महिला मंडल ने सभी समाजजनों से अपील की है कि वे भविष्य में भी इसी तरह की धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। आनन्द पुरोहित/ 03 अप्रैल 2025