एक ही परिवार के 4 लोग हुए घायल * मेला जाने के दौरान हुआ हादसा कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चैतमा चौकी के पास बिलासपुर-पाली मुख्य मार्ग पर एक गैस टैंकर ने मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी। उक्त हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घटना के समय मालवाहक वाहन में चालक सहित 5 लोग सवार थे। चालक को मामूली चोटें आईं। चार को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। एचपी कंपनी का एक 18 चक्का गैस टैंकर बिलासपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान एक मालवाहक वाहन जो तिराहे से कट लेकर बिलासपुर की ओर बढ़ रहा था, अचानक टैंकर के सामने आ गया। जिसके कारण टैंकर सीधे मालवाहक से टकरा गया, जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया। ऑटो में चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि चालक को मामूली चोट लगी है। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मालवाहक ऑटो में सवार लोग एक ही परिवार के थे और पाली में आयोजित मतीन दाई मेले में सामान बेचने जा रहे थे। लेकिन मेले में पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि चैतमा चौकी क्षेत्र में दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 03 अप्रैल / मित्तल