क्षेत्रीय
03-Apr-2025
...


कोरबा (ईएमएस) विगत 7 सालों से एसजेआर फाउंडेशन के सदस्य अपनी सेवा का काम जारी रखे हुए हैं। क्षेत्र में सेवा कार्यों को प्राथमिकता से जरूरतमंदों तक पहुंचाने वाली यह एक अग्रणी संस्था बन गई है। यही कारण है की लोग समय-समय पर संस्था के सदस्यों से मदद की अपेक्षा रखते हैं। संस्था ने सफलता के 7 साल पूरे होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें अतिथि एसडीएम रोहित सिंह, बीएमओ डॉ. रंजना तिर्की, तहसीलदार भूषण मांडवी, सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र, थानेदार धर्म नारायण तिवारी, डॉ. गोपाल बन गोस्वामी, हरि दिवाकर, पार्षद पवन अग्रवाल, पार्षद अजय अग्रवाल, रमेश वाटवानी सिंधी समाज अध्यक्ष, पूर्व पार्षद कोमल जायसवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि जायसवाल समाज कल्याण समिति के सचिव शिवशंकर जायसवाल व हेमलता सिदार थे। अतिथियों का सम्मान करने के बाद उद्बोधन सत्र हुआ। इसमें सभी ने संस्था के कार्यों की सराहना की। पार्षद पवन अग्रवाल ने संस्था को जरूरतमंदों तक सामान परिवहन करने एक ऑटो देने घोषणा की। टीम के प्रमुख सेंटी गर्ग ने बताया कि एसजेआर टीम 7 वर्ष समाप्त होकर 8वीं वर्ष में प्रवेश कर ली है। कोरबा जिले में 25 से 30 प्रकार की सेवा लोगों को देती आ रही है। इसमें भोजन, चाय, बच्चे की किट, दिव्यांग, गरीब कन्या विवाह, गरीब बच्चों की बुक सेवा, पशु जल पात्र, अक्षय तृतीया में कन्याओं को सामान, मेडिकल किट, मेडिकल प्रकल्प, लावारिस शव को दफनाने, होली, दीपावली, नवरात्रि त्यौहारों में गरीबों को सामान वितरण करना, गर्मी में पानी और बरसात में गरीब व्यक्तियों के लिए छाता व्यवस्था करने सहित तमाम सेवा गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। अंत में एसजेआर टीम ने सभी अतिथियों को एक-एक श्रीफल, रुमाल, गुलाब फूल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ज्योति प्रकाश जायसवाल, रविशकंर लाल यादव, संतोषी यादव, शोभा यादव, दुर्गेश यादव, हरिश यादव, प्रिया जार्ज, नंदू यादव, युगांश सोनी, आलोक साहू, नितिन, पप्पू महंत, विकास महंत, सुनीता, अजय सारथी, उमेश यादव, ज्योति सोनी, वदंना यादव, रामा साहू, निकिता, सरिता, मुकेश उषरवर्षा, होरी लाल, मंतोष यादव, रामाकांत जायसवाल, सौरभ ठाकुर आदि उपस्थित रहे। 03 अप्रैल / मित्तल