03-Apr-2025
...


नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल एवं लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल द्वारा किया जा रहा आयोजन कोरबा (ईएमएस) कोरबा-चांपा मार्ग में स्थित आस्था स्थल मड़वारानी में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर मॉं मड़वारानी प्रवेश मार्ग में नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल एवं लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल द्वारा भोग प्रसाद सहित शीतल पेय जल शरबत वितरित किया जा रहा हैं। क्लब मार्गदर्शक एवं विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जल ही जीवन है, इसी ध्येय वाक्य को आत्मसात करते हुये प्रतिवर्ष नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल एवं लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल द्वारा भक्तजनों के लिए शीतल पेयजल के साथ-साथ शरबत एवं भोग प्रसाद का किया जाता हैं, ताकि गर्मी में भक्तजनों को इससे कुछ राहत मिल सके। उक्त आयोजन में लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के निवृत्तमान क्लब अध्यक्ष लायन मनोज गुप्ता, लायन दर्शन अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य दीपक जायसवाल एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। भोग प्रसाद शीतल पेयजल एवं शरबत का वितरण पूरी नवरात्रि चलेगा। 03 अप्रैल / मित्तल