व्यापार
03-Apr-2025
...


- सोने का भाव 91,200 रुपए, चांदी 98,550 रुपए के करीब नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से जबाबी शुल्क लगाने के कारण वै‎श्विक बाजार में सोने-चांदी की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई और सोना सार्वज‎निक उच्च स्तर पहुंच गया। हालांकि बाद में चांदी के भाव तेजी से लुढ़क गए और सोने की तेजी भी काफी कम हो गई। घरेलू बाजार में भी गुरुवार को सोना तेजी के साथ खुलने के बाद सार्वज‎निक उच्च स्तर पर पहुंच गए। चांदी की शुरुआत नरमी के साथ हुई। सोने के वायदा भाव 91,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 98,550 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रेक्ट 502 रुपये की तेजी के साथ 91,230 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 90,728 रुपये था। इस समय यह 558 रुपये की तेजी के साथ 91,286 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रेक्ट 95 रुपये की गिरावट के साथ 99,658 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 99,753 रुपये था। इस समय यह 1,184 रुपये की गिरावट के साथ 98,569 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में चांदी के भाव गिर गए। कॉमेक्स पर सोना 3,196.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 3,166.20 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 7.30 डॉलर की तेजी के साथ 3,173.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव 3,196.60 डॉलर के भाव पर सार्वज‎निक उच्च स्तर पर पहुंच गए। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 34.95 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 34.65 डॉलर था। इस समय यह 0.72 डॉलर की गिरावट के साथ 33.92 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सतीश मोरे/03अप्रेल ---