व्यापार
03-Apr-2025
...


- सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 23,200 के नीचे मुंबई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के 180 से अधिक देशों पर कम से कम 10 फीसदी तक के टैरिफ की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में बड़ी गिरावट आई। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। ट्रंप की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट देखी गई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 75,811 पर खुला। जबकि बुधवार को यह 76,617 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 367.39 अंक गिरकर 76,250.05 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंजका निफ्टी-50 भी करीब 200 अंक की गिरावट लेकर 23,150.30 पर खुला। बुधवार को इंडेक्स 23,332 पर बंद हुआ था। निफ्टी 88 अंक की गिरावट लेकर 23,244.35 पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को भारत और अन्य देशों से होने वाले सभी आयात पर ‘रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने इस फैसले को काइंड रेसिप्रोकल करार दिया। ट्रंप ने कहा कि भारत की टैरिफ नीतियां बहुत ही सख्त हैं। इसलिए अमेरिका भारत से होने वाले सभी आयात पर 26 फीसदी शुल्क लगाएगा, जो कि भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले शुल्क का आधा है। व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रंप ने विभिन्न देशों पर 10 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक के आयात शुल्क लगाने की घोषणा की। इसकी वजह से अमेरिकी बाजार पर बड़े पैमाने पर निर्भर घरेलू आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। बाजार खुलते ही एचसीएल टेल, इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा के शेयर 2.5% तक गिर गए। ‎जिससे एशिआई बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। जापान का निक्केई इंडेक्स 3 प्रतिशत टूटा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.48 प्रतिशत गिरा और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 1.62 प्रतिशत नीचे आया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 592.93 अंक बढ़कर 76,617.44 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 166.65 अंक बढ़कर 23,332.35 पर बंद हुआ था। सतीश मोरे/03अप्रेल ---