राज्य
03-Apr-2025
...


* जमनीपाली में आयोजित अखंड नवधा रामायण में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के जमनीपाली-एनटीपीसी में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। गत दिनों इसका शुभारंभ विद्वान पंडितों के सानिध्य में एवं कोरबा के लब्धख्याति प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा (मड़वारानी) के डायरेक्टर पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि लायन डॉ. अग्रवाल ने भगवान श्रीराम के चरित्र का बखान करते हुए कहा कि यदि हम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र का अंशमात्र गुण को अपने जीवन में आत्मसात करें तो हमारा जीवन धन्य भी हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा की जीवन में कई कठिनाई और चुनौती आती हैं और हमें ऐसे विषम समय में सम रहकर इन कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करना चाहिए। जीवन में सुख और दुख प्रकृति का नियम है। नियति ने भगवान श्रीराम को भी उनके जीवन में कई कठिनाइयों, यहां तक कि 14 साल राजा होकर भी वनवास काटना पड़ा। पत्नी वियोग सहना पड़ा। उन्होंने अपनी लीला के माध्यम से मानव को संदेश दिया कि जीवन में हर विषम परिस्थिति में भी मन को शांतचित्त रखकर एवं सम रहकर आगे बढ़ते रहना चाहिए। यही जीवन है और यह रामायण का सार है। बतौर मुख्य अतिथि कथा स्थल जमनीपाली पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों ने लायन श्री. अग्रवाल का स्वागत किया। लायन श्री. अग्रवाल ने ब्यासपीठ का आशीर्वाद लिया। 03 अप्रैल / मित्तल