::स्टेट प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में नगर भाजपा अध्यक्ष :: इन्दौर (ईएमएस) आज शहर में कहीं ड्रेनेज तो कहीं सीवरेज, वॉटर स्टॉर्म, ब्रिज, मेट्रो आदि का काम चलने से यातयात बाधित हो रहा है तथा जनता को थोड़ी परेशानी हो रही है। लेकिन अगले एक वर्ष में जब ये कार्य पूर्ण होंगे तो शहर की फ़िज़ाँ ही बदल जाएगी और शहर एक अलग स्तर पर पहुँच जाएगा। यह बात हाल ही में नगर भाजपा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद सुमित मिश्रा ने स्टेट प्रेस क्लब, मप्र द्वारा आयोजित रुबरु कार्यक्रम में कही। स्वयं को मीडिया परिवार का हिस्सा बताते हुए मिश्रा ने कहा कि उन्होंने स्वयं अख़बार बांटने, साइकिल की दुकान, गौ पालन इत्यादि कार्य भी किया है तथा मीडिया के साथ भी। इसलिए स्टेट प्रेस क्लब में पत्रकारों के बीच सम्मान उनके लिए सबसे ख़ास है। उन्होंने पत्रकारों से अनुरोध किया कि संवादहीनता भी न रखें और यदि कोई त्रुटि हो तो छोड़ना भी मत। उन्होंने विनोदी अंदाज में कहा कि अगले आठ - दस दिनों में उनकी कार्यकारिणी बन जाएगी तो उनके ऊपर से काम का बोझ घटेगा क्योंकि जो कार्यकारिणी में आ जाएंगे वो काम में लग जाएंगे और जो नहीं आ पाएंगे वे भी अपने काम में लग जाएंगे। दिनेश वर्मा द्वारा उठाए गए कांग्रेसी नेताओं मंच पर भरमार के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है, भाजपा में मंच पर बैठने का अपना क्राइटेरिया है और वीवीआईपी आदि से मिलने की भी फिक्स गाइडलाइन है। समरसता, पर्यावरण संरक्षण आदि पर फोकस रहेगा :- मिश्रा ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सभी स्तरों पर समरसता के लिए कार्य करना है। भाजपा अन्य पार्टियों के नेताओं की तरह इफ़्तार पार्टी, ईद की बधाई आदि से नकली सद्भाव नहीं दिखाता लेकिन आयुष्मान कार्ड, वैक्सीनेशन, किसान कार्ड आदि से सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को चरितार्थ किया है। भाजपा पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप गलत साबित हुआ है। हम सिर्फ धर्मांतरण करने वालों, शहर - देश की फ़िज़ां बिगाड़ने वालों का विरोध करते हैं। लेकिन सभी योजनाओं में इतना ध्यान रखने के बाद भी दूसरे पक्ष द्वारा बिल्कुल सहयोग न किए जाने की हल्की शिकायत भी है। इंदौर में ट्रैफिक सुधार को लेकर जनअभियान ज़रूरी :- मिश्रा ने शहर की जनता और मीडिया से अनुरोध किया कि वे जिस तरह स्वच्छता के लिए, नशे के विरुद्ध, शहर के सद्भाव, पर्यावरण आदि के लिए ठान लिया था और जनअभियान चलाया था वैसे ही अब ट्रैफिक सुधार के लिए भी संकल्प ले लें। इसके अंतर्गत पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिकाधिक उपयोग, सिग्नल और अन्य नियमों का पालन आदि शामिल है। जैसे स्वच्छता के लिए उठाए गए कदमों का और चालानी कार्यवाही आदि का शुरू में विरोध हुआ लेकिन बाद में भरोसा भी जमा और शहरवासियों का जनमानस बन गया, वैसा ही ट्रैफिक के लिए भी करें। इसके लिए शासन प्रशासन भी अनेक बस स्टैंड बनवाने, रात्रि चेकिंग अभियान, मंडियां शिफ्ट बनवाने, मेट्रो, ब्रिज आदि बनवाने जैसे कदम उठा रहा है। अवैध कॉलोनियों पर सभी साथ आकर विरोध करें : - मिश्रा ने कहा कि इसी तरह मुख्यतः शहर के बाहरी हिस्सों में अवैध कॉलोनियों और बिल्डिंगों के निर्माण के विरुद्ध भी सभी साथ आकर जागरूकता से विरोध करें तो आम जनता की गाढ़ी कमाई बचेगी। उन्होंने चेताया कि इस मुद्दे में मीडिया भी दो खबरें लिख कर चुप बैठ जाने वाला समझौता वादी रुख न अपनाए। रूबरू कार्यक्रम की शुरुआत में स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, वूमन्स प्रेस क्लब की अध्यक्ष, सुश्री शीतल रॉय, जितेंद्र जाखेटिया, कमल कस्तूरी, संजय मेहता, अभिषेक बड़जात्या एवं पुष्कर सोनी ने मिश्रा का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के महासचिव आलोक बाजपेयी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन सचिव यशवर्धन सिंह ने किया। आनन्द पुरोहित/ 03 अप्रैल 2025