अंतर्राष्ट्रीय
03-Apr-2025
...


जेनेवा(ईएमएस)। अमेरिकी एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) ने कांग्रेस के साथ साझा किए गए 281-पेज के दस्तावेज में इस समर्थन को खत्म करने की योजना का संकेत दिया गया है, जो अमेरिका फर्स्ट नीति के बदलाव का हिस्सा है। इस पर गावी, द वैक्सीन एलायंस ने अमेरिकी फंडिंग के रुकने पर गंभीर चिंता जताई है। गावी की सीईओ डॉ सानिया निष्ठार ने चेतावनी दी है कि इससे वैश्विक स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ सकता है। मीडिया को दिए गए हालिया बयानों में, निष्ठार ने जोर देकर कहा कि अमेरिकी समर्थन में कटौती से लगभग 13 लाख बच्चों की मौतें हो सकती हैं। जिनको रोका जा सकता है। इससे दुनिया में बीमारी के प्रकोपों का सामना करने की क्षमता गंभीर रूप से कमजोर हो जाएगी। यह चेतावनी उन रिपोर्टों के बाद आई है जिनमें कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन गावी के लिए फंडिंग खत्म करने की योजना बना रहा है। गावी एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी है जिसने 2000 से अब तक निम्न-आय वाले देशों में 1.1 अरब से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया है और लगभग 1.9 करोड़ मौतों को रोका है। अमेरिका, गावी का तीसरा सबसे बड़ा दाता है, जो वर्तमान में इसके बजट का लगभग 15 प्रतिशत योगदान देता है। जिसमें 2026-2030 के लिए 1.6 अरब डॉलर देने का वादा शामिल है। वाशिंगटन से बोलते हुए निष्ठार ने कहा कि गावी को आधिकारिक रूप से खत्म होने का नोटिस नहीं मिला है। मगर व्हाइट हाउस और कांग्रेस के साथ 30 करोड़ डॉलर की दीर्घकालिक फंडिंग को सुरक्षित करने के लिए तत्काल बातचीत कर रही हैं। उन्होंने संभावित कटौती को विनाशकारी बताया। इससे पांच साल में 7.5 करोड़ बच्चों के नियमित टीकाकरण को खतरा पैदा होगा। जिससे वे खसरा, पोलियो और तपेदिक जैसी बीमारियों के प्रति संवेदनशील हो जाएंगे। बच्चों के टीकाकरण से परे, निष्ठार ने बताया कि फंडिंग कटौती वैश्विक प्रकोप प्रतिक्रिया को कमजोर कर देगी। वीरेंद्र/ईएमएस 03 अप्रैल 2025