मनोरंजन
03-Apr-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। साउथ फिल्मों के निर्देशक पृथ्वीराज की मां, मल्लिका सुकुमारन ने कहा कि कुछ लोग पृथ्वीराज को जबरदस्ती इस विवाद में फंसा रहे हैं और झूठी कहानियां फैला रहे हैं। मलयालम फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ से जुड़े विवाद पर मल्लिका ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पृथ्वीराज ने कभी किसी फिल्म प्रोजेक्ट में किसी को धोखा नहीं दिया। उन्होंने बताया कि फिल्म से जुड़ी हर जानकारी अभिनेता मोहनलाल और निर्माता एंटनी पेरुंबवूर को पहले से थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए पृथ्वीराज को गलत ठहरा रहे हैं और मीडिया इस झूठ को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने एक घटना का जिक्र किया जब पृथ्वीराज गुजरात में शूटिंग कर रहे थे और फोन पर बताया था कि मोहनलाल हर सीन देख रहे हैं और एंटनी से भी सलाह ली जा रही है। इसका मतलब साफ है कि फिल्म के हर पहलू से सब अवगत थे, फिर अब पृथ्वीराज को दोषी क्यों ठहराया जा रहा है? मल्लिका ने विशेष रूप से मेजर रवि के बयान पर नाराजगी जताई, जिन्होंने पृथ्वीराज पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि जब मोहनलाल और एंटनी ने कभी यह नहीं कहा कि पृथ्वीराज ने उन्हें धोखा दिया, तो फिर मेजर रवि को यह बयान देने की क्या जरूरत थी? उन्होंने आरोप लगाया कि राजनेता, कुछ संगठन, फैन क्लब और यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग भी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं। मल्लिका ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक पत्रकार ने झूठ फैलाया कि पृथ्वीराज सेंसर बोर्ड में जाकर फिल्म में बदलाव न करने की भीख मांग रहे थे, जबकि सच यह है कि सेंसरिंग के समय निर्देशक या निर्माता का वहां रहना सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने एक न्यूज एंकर द्वारा पृथ्वीराज को ‘मूर्ख’ कहे जाने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि उनका बेटा अपने विचारों पर दृढ़ रहता है, जबकि कुछ पत्रकार खुद चैनल बदलते रहते हैं। सुदामा/ईएमएस 03 अप्रैल 2025