मुंबई (ईएमएस)। अपने हालिया मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ विवादों में आ गई हैं। आस्ट्रेलिया में 30 मार्च 2025 को आयोजित इस शो में नेहा तीन घंटे की देरी से पहुंचीं, तो दर्शक स्टेज पर हूटिंग करने लगे। कुछ लोगों ने तो उन्हें वापस जाने तक को कह दिया। इस पूरे विवाद पर नेहा ने सफाई दी और आरोप लगाया कि शो के आयोजक उनका पैसा लेकर भाग गए और उनकी टीम को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दी गईं। उन्होंने कहा कि उनके बैंड को खाने, पानी और होटल की व्यवस्था नहीं दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने फैंस के लिए परफॉर्म किया। नेहा ने यह भी दावा किया कि उनके पति रोहनप्रीत और उनकी टीम ने खुद जाकर बैंड मेंबर्स के लिए खाना लाया। लेकिन शो के आयोजक बीट्स प्रोडक्शन ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए उल्टा नेहा पर ही लापरवाही का आरोप लगा दिया। आयोजकों का कहना है कि उनकी वजह से कंपनी को 4.52 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। विवाद बढ़ने के बाद मेलबर्न के मारग्रेट कोर्ट एरीना ने नेहा के शो पर प्रतिबंध लगा दिया। इतना ही नहीं, सिडनी और मेलबर्न के क्राउन टावर्स में भी उनके शोज पर रोक लगा दी गई। बताया जा रहा है कि नेहा को नो-स्मोकिंग जोन में सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया था, जिसके कारण ये सख्त कदम उठाए गए। इस विवाद के बीच नेहा ने 30 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह गुलाबी सूट में अपने घर के मंदिर के पास बैठी नजर आईं। उन्होंने लिखा कि वह धन्य हैं क्योंकि मां दुर्गा हमेशा उनके साथ हैं और सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। फैंस इस पोस्ट को उनके विवाद से जोड़कर देख रहे हैं और इसे उनकी ओर से अप्रत्यक्ष प्रतिक्रिया मान रहे हैं। बीट्स प्रोडक्शन ने 28 मार्च को फेसबुक लाइव किया और एक वीडियो जारी किया, जिसमें नेहा को एयरपोर्ट पर ऑर्गेनाइजर से मिलते और कारों में आराम से बैठकर जाते हुए दिखाया गया। आयोजकों का आरोप है कि नेहा ने सिर्फ एक घंटे की परफॉर्मेंस दी, जबकि दर्शकों को लंबे शो की उम्मीद थी। अब देखना होगा कि नेहा कक्कड़ इस मामले पर आगे क्या कदम उठाती हैं और यह विवाद कानूनी लड़ाई तक पहुंचता है या नहीं।आयोजकों का दावा है कि नेहा को सभी सुविधाएं दी गई थीं और असली गलती उनकी थी। उनका कहना है कि उन्हें नेहा से पैसे लेने चाहिए थे, न कि उन्हें पैसे देने चाहिए थे। सुदामा/ईएमएस 03 अप्रैल 2025