मनोरंजन
03-Apr-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। आगामी फिल्म ‘जाट’ के गाने ‘टच किया’ में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला नजर आएंगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर उर्वशी बेहद उत्साहित है। उर्वशी ने कहा, 12 साल बाद सनी देओल सर के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। वह शानदार एक्शन हीरो हैं और ‘जाट’ में उनके साथ फिर से स्क्रीन शेयर करना रोमांचक अनुभव होगा। उर्वशी ने कहा, सिंह साहब द ग्रेट तो बस एक शुरुआत थी। ‘जाट’ इससे कहीं बड़ी और खास फिल्म होगी। 1 अप्रैल को दर्शकों के लिए कुछ शानदार पेश किया जाएगा। फिल्म ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी कर रहे हैं और इसका निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया गया है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘जाट’ के पहले गाने ‘टच किया’ का स्टिल पोस्टर जारी किया, जिसमें उर्वशी रौतेला की झलक देखने को मिली। पोस्टर शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, ‘जाट’ के धमाकेदार ट्रेलर के बाद अब बारी है फिल्म के पहले जबरदस्त गाने की। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला हाल ही में फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकार थे। वहीं, सनी देओल की पिछली फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब ‘जाट’ में उनका नया अवतार देखने को मिलेगा। उर्वशी और सनी की इस जोड़ी को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं। गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला ने 2013 में आई फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में सनी देओल के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। उस वक्त वह महज 19 साल की थीं। अब, 12 साल बाद, दोनों एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। सुदामा/ईएमएस 03 अप्रैल 2025