बेंगलुरु (ईएमएस)। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 170 रन का टारगेट 17.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। जोस बटलर ने 39 बॉल पर नाबाद 73 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने 18 बॉल पर नाबाद 30 रन बनाए। साई सुदर्शन 49 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिले। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से लियम लिविंगस्टन (54 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। जितेश शर्मा ने 33 और टिम डेविड ने 32 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए। साई किशोर को 2 विकेट मिले। अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। सुबोध/०२-०४-२०२५