क्षेत्रीय
02-Apr-2025
...


खरगोन (ईएमएस)। भावसार क्षत्रिय समाज की महिला मंडल द्वारा गत रात्रि में गणगौर माता के जागरण के उपलक्ष्य में भावसार मोहल्ला स्थित भावसार मंगल भवन में समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज के प्राकट्य एवं सत्य भामा की प्रस्तुतियां दी गई। महिला मंडल अध्यक्ष डिंपल भावसार ने बताया कि समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज की उत्पत्ति कैसे हुई है और किस तरह मां हिंगलाज भावसार समाज की कुलदेवी बनी। वही सत्य भामा की नाट्य की प्रस्तुति भी दी गई। इसके अलावा संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें शानदार प्रस्तुतियां दी गई। ईएमएस/नाजिम शेख/ 02 अप्रैल 2025