क्षेत्रीय
02-Apr-2025
...


खरगोन (ईएमएस)। प्रदेश के बहुचर्चित भ्रष्टाचार मामले में आरोपी पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उसके साथियों को जमानत मिलने के मामले में राजनीति गर्मा गई है। गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीकृष्ण टॉकिज तिराहे पर प्रदर्शन कर सरकार को भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर भ्रष्टाचार का पुतला फूंका। शहर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर ने बताया कि आखिर सारे सबूत होने के बावजूद सौरभ शर्मा और उसके साथियों को जमानत कैसे मिल गई? क्यों किसी भी मामले में 60 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं की जाती है, इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है? ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा की कहीं न कहीं इस शर्मा के घर से जो कालाधन मिला उसमें कहीं न कहीं रसुखदारों, सत्ताधारियों की भी शय है। इसलिए उसे बचाया जा रहा है। इस अवसर पर कादर बेग, विजय कोचले, जितेंद्र भावसार प्रकाश जोशी, डेविड बेनाड, संजीव कुमार गांगुली मांगीलाल राणे, राजेंद्र पंवार, विजय सोनी आदि उपस्थित थे। ईएमएस/नाजिम शेख/ 02 अप्रैल 2025