क्षेत्रीय
02-Apr-2025
...


स्कूल चले हम अभियान में विधायक, कलेक्टर, एसपी ने किया संवाद, प्रतिभाएं हुई पुुरस्कृत खरगोन (ईएमएस)। स्कूल चले हम अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बच्चों से संवाद कर उन्हें अच्छी पढ़ाई कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने नव प्रवेशित बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों को वितरण किया गया। विधायक ने छात्र.छात्राओं उनके अभिभावक एवं शिक्षकों को कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की सुविधाओं के विस्तार में लगातार काम कर रही है। सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर संदीपनी स्कूल करने का निर्णय लिया है। शहर मेें विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो गई है। छात्र.छात्राओं को आगे आकर इन सुविधाओं का लाभ लेकर अपना भविष्य संवारना चाहिए। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कहा कि माता.पिता बड़े अरमानों के साथ अपने बच्चों को स्कूल पढऩे भेजते हैं, बच्चों की जिम्मेदारी है कि वे अपने माता.पिता के अरमानों को पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने छात्र.छात्राओं से कहा कि इन्टरनेट के इस युग में सोशल मीडिया से दूरी बनाएं रखे और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए पढ़ाई पर ध्यान दें। पुलिस अधीक्षक ने छात्र.छात्राओं से कहा कि उन्हें जो पुस्तके प्राप्त हो रही है, शिक्षकों के पढ़ाने से पहले एक बार उनका पूरा अध्ययन अवश्य कर लें। प्रतिभा हर बच्चे में होती है, उसे सही दिशा देने का काम शिक्षक का होता है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्य, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक खेमराज सेन, विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र पाटीदार उपस्थित थे। बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। इस दौरान राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले जिले के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया और खेल सामग्री की किट प्रदान की गई। चित्रकला में दिखाया हुनर भविष्य की भेट अभियान के तहत खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान ग्राम पिपराटा की एकीकृत माध्यमिक स्कूल बच्चो को प्रेरणादायक संदेश देने पहुंचे। श्री चौहान ने बच्चो को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि आज हम सब यहाँ एक नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत करने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह दिन न केवल नए अवसरों का प्रतीक है बल्कि यह आपके जीवन की एक महत्वपूर्ण यात्रा का आरंभ भी है। श्री चौहान ने सभी बच्चों को पढ़ाई की और प्रोत्साहित करने के लिए एक.एक सेट नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर, शापनर, ड्राइंग शीट तथा स्केच कलर भी दिया और सभी बच्चो में ड्राइंग कॉम्पीटिशन भी करवाया। आवासीय बालक विद्यालय का निरीक्षण कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बुधवार को स्कूल चले हम अभियान के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक विद्यालय का निरीक्षण किया एवं विद्यालय में ब्रिज कोर्स के लिए प्रवेशित छात्रों से चर्चा की। इस दौरान उन्हें नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में कक्षा 7वीं तक के शाला त्यागी बच्चों को ब्रिज कोर्स कराकर अगली कक्षा में प्रवेश दिलाया जाता है। बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का किया गया वितरण अंग्रेजी माध्यम की शासकीय प्राथमिक शाला में स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा 01 से 05 तक कुल 87 बच्चे दर्ज है। जनसम्पर्क अधिकारी अनिल कुमार पटले की उपस्थिति में 02 अप्रैल को इस शाला में स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत शाला की शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और उन्हें शासन की योजना के अंतर्गत नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें प्रदान की गई। कुकडोल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया एकीकृत हायर सेकेंडरी स्कूल कुकडोल में 02 अप्रैल को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। सरपंच परसराम वास्कले, ग्राम के वरिष्ठ सौदानसिंह चौहान, प्राचार्य ललिता धुले, शिक्षक रामकृष्ण महाजन सहित शिक्षक शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। ईएमएस/नाजिम शेख/ 02 अप्रैल 2025