राज्य
02-Apr-2025
...


:: कैलोद हाला रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर आईडीए और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त बैठक सम्पन्न :: इन्दौर (ईएमएस)। संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज एमआर-12 कैलोद हाला रेलवे क्रासिंग पर आरओबी को लेकर संभागायुक्त कार्यालय में इन्दौर विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में इन्दौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आर.पी. अहिरवार, लोक निर्माण ‍विभाग के मुख्य अभियंता (ब्रिज) जी.पी. वर्मा तथा मुख्य अभियंता सी.एस. खरत, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पी.एन. पांडे, अधीक्षण यंत्री अनिल कुमार जोशी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने एमआर-12 कैलोद हाला रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रगति ‍रिपोर्ट की समीक्षा की। बैठक में संभागायुक्त ‍सिंह ने कहा कि एमआर-12 कैलोद हाला पर बढ़ते यातायात को देखते हुए 6 लेन ब्रिज का निर्माण किया जायेगा। इसे एक ही निर्माण एजेंसी बनायेगी। ब्रिज का इलाइनमेंट इस तरह किया जायेगा कि यातायात की दृष्टि से यह सुरक्षित बनें। बीआरटीएस में विभिन्न स्थानों पर फलाई ओवर बनाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में संभागायुक्त सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिंहस्थ के पहले खंडवा रोड़ चल रहे सभी तरह के निर्माण कार्यों और संधारण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कर लिया जाये। बैठक में इन्दौर विकास प्राधिकरण के सहायक यंत्री राजेश कुमार, कंसलटेंट दीपेन्द्र सिंह तोमर, प्रोजेक्ट समन्वयक जितेन्‍द्र जोशी आदि ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखें। उमेश/पीएम/02 अप्रैल 2025