हरिद्वार (ईएमएस)। उत्तराखंड विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज स्थानीय एसएमजेएनद्धपीजीऋ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत प्रो- पीएस चैहान को उनके निवास स्थान पर उनके परिजनों धर्मपत्नी श्रीमती संतोष चैहान द्धपूर्व अध्यक्षा राज्य महिला आयोगऋ पु= डॉ- मोहित चैहान, पु=वधु डॉ- श्रीमती मनु सिंह से मिलकर उन्हें सांत्वना देते दी और अपने श्र)ासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि स्व- पीएस चैहान ने वरिष्ठ प=कार, विभिन्न विषयों के जानकार, सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने वाले व्यक्तित्व थे और निश्चित रूप से हमारे मार्गदर्शक के रूप में उनका हमेशा योगदान रहा है। इतना ही नहीं कांग्रेस को सशक्त करने में उनकी अविस्मरणीय भूमिका रही है। साथ ही श्री आर्य ने कहा कि उनकी पत्नी श्रीमती संतोष चैहान के राजनैतिक जीवन में भी उनका बहुत सहयोग रहा है और ऐसे बहुत ही कम व्यक्ति होते हैं। इस अवसर पर यशपाल आर्य के साथ ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, मनोज सैनी, तेलूराम, रकित वालिया, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, जतिन हांडा, पार्षद सोहित सेठी, अनिल भास्कर, हरद्वारी लाल, राजेंद्र श्रीवास्तव, दीपक राजद्धसोनू लालाऋ आदि कार्यकर्ता रहे। (फोटो-09) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/02 अप्रैल 2025