क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) । शहर के वार्ड 55 स्थित पुरानी वकील कॉलोनी में आम नागरिकों की सीवर व पानी की समस्या के स्थाई निराकरण के लिए चैत्र नवदुर्गा महोत्सव के अवसर पर सभापति मनोज तोमर ने क्षेत्र की कन्याओं से कॉलोनी में नवीन सीवर एवं पानी की लाइन डालने के कार्य का भूमि पूजन कराया। इस अवसर पर सभापति मनोज तोमर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे। क्षेत्र के निवासियों द्वारा क्षेत्र में सीवर लाइन एवं पानी की लाइन की समस्या का निराकरण होने पर सभापति श्री तोमर का धन्यवाद ज्ञापित किया।